Home » ऑटोवाले के साथ भागी गर्लफ्रेंड, आशिक ने ऐसे लिया बदला
क्रांइम देश महाराष्ट्र राज्यों से

ऑटोवाले के साथ भागी गर्लफ्रेंड, आशिक ने ऐसे लिया बदला

एक युवक की गर्लफ्रेंड एक ऑटो वाले के साथ भाग गई तो आशिक ने जो बदला लेने का तरीका अपनाया उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां हम जो बताने जा रहे है यह वही बात है। महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसने शहर के 70 ऑटो ड्राइवरों के फोन चुराए हैं। पुलिस का कहना है कि उसने ये चोरी बदला लेने की भावना से की है। उसकी गर्लफ्रेंड ने भागकर एक ऑटो ड्राइवर से शादी कर ली थी। इसके बाद आरोपी ऑटोवालों के फोन चुराने लग गया।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आरोपी अहमदाबाद में एक रेस्तरां चलाता था। उसका नाम आसिफ उर्फ भूराभाई आरिफ शेख है। वह कैंप के न्यू मोदीखाना का रहने वाला है। आरोपी आसिफ केवल ऑटो ड्राइवरों को निशाना बनाता था और उनके ही मोबाइल चुराता था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया और मंगलवार को उसकी पेशी हुई। कोर्ट ने उसे 27 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया है। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement