Home » बिग ब्रेकिंग : जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, एकमात्र एजेंडा राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई है…
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

बिग ब्रेकिंग : जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, एकमात्र एजेंडा राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई है…

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 41वीं जीएसटी परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक का एकमात्र एजेंडा राज्यों के राजस्व में कमी की भरपाई है। बताया जा रहा है इस बैठक में जिन विकल्पों पर विचार किया जा सकता है, उनमें बाजार से कर्ज, उपकर की दर में वृद्धि या क्षतिपूर्ति उपकर के दायरे में आने वाले वस्तुओं की संख्या में वृद्धि आदि शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कपड़ा, जूता-चप्पल जैसे कुछ उत्पादों पर उल्टा शुल्क ढांचा यानी (तैयार उत्पादों के मुकाबले कच्चे माल) पर ज्यादा दर से कराधान को ठीक करने पर भी बातचीत होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement