Home » गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव गाड़ा बेडरूम में, और उस पर बनवा दिया था चबूतरा, आजीवन कारावास…
क्रांइम छत्तीसगढ़ देश मध्यप्रदेश राज्यों से

गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव गाड़ा बेडरूम में, और उस पर बनवा दिया था चबूतरा, आजीवन कारावास…

भोपाल के बहुचर्चित आकांक्षा मर्डर केस में आरोपी उदयन को बांकुरा की एक कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुना दी है. बांकुरा, पश्चिम बंगाल में है, जहां की आकांक्षा रहने वाली थी. मुजरिम उदयन ने 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा का मर्डर कर बेडरूम में गाड़ दिया था और उस पर चबूतरा बनवा दिया था. दरअसल, आकांक्षा मर्डर केस में आरोपी उदयन ने पुलिस को बताया था कि लाश को चबूतरे में दफनाने का आइडिया उसे इंग्लिश चैनल पर वॉकिंग डेथ नाम के सीरियल से आया था. उदयन ने आकांक्षा के चबूतरे के ऊपर फांसी का फंदा लटका रखा था. वह खुद भी अपनी जान देना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया. उदयन ने मर्डर से करीब 10 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए आकांक्षा से दोस्ती बढ़ाई थी. बाद में दोनों भोपाल में साथ रहने लगे थे. फिर बाद में उदयन ने आकांक्षा का मर्डर करके उसे घर में ही दफन कर दिया था.

14 जुलाई 2016 की रात आकांक्षा और उदयन के बीच जमकर बहस हुई थी. आकांक्षा सो गई लेकिन उदयन रातभर जागता रहा और मारने की प्लानिंग करता रहा. 15 जुलाई की सुबह वह आकांक्षा के सीने पर बैठ गया और तकिए से उसका तब तक मुंह दबाए रखा, जब तक कि उसकी सांसें नहीं थम गईं. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने हाथ से उसका गला घोंट दिया. ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि आकांक्षा अपने एक दोस्त से फोन पर अक्सर बात करती थी. यह बात उसे नागवार गुजरती थी. आकांक्षा के मर्डर के बाद वह बॉडी को दूसरे कमरे में ले गया. पुराना बॉक्स खाली कर उसमें शव डाल दिया. करीब एक घंटे बाद उसने बॉक्स में सीमेंट का घोल भर दिया. उसके बाद उसपर चबूतरा सा बना दिया. उदयन पर यह भी आरोप है कि उसने अपने माता-पिता की भी हत्या कर उन्हें बगीचे में गाड़ दिया था. यह केस छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहा है. इसका फैसला आना अभी बाकी है. (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement