ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर भले ही ट्राफी अपने नाम करली हो और छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतकर अपना नाम रोशन कर लिया हो लेकिन अब टीम का एक खिलाड़ी इस खिताब को लेकर मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है। जी हां सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की तस्वीरें खूब वायरल हुईं है।
इस फोटो में मिशेल मार्श अपने पैरों के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को रखे नजर आ रहे है। जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई है, लेकिन अब मिशेल मार्श की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर प्रदेश के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने मिशेल मार्श के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
इसमें कहा गया है कि जिस तरह मिशेल मार्श ने अपने पैरों के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को रखा, उससे भारतीय फैंस के भावनाओं को ठेस पहुंची है। बता दें की पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मिशेल मार्श के हाथों में बियर और पैर के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉपी वाली तस्वीर खूब वायरल हुई थी।