Home » धरमजयगढ़ में फिर निकले 2 कोरोना पॉजिटिव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

धरमजयगढ़ में फिर निकले 2 कोरोना पॉजिटिव

एक शहर से तो दूसरा ग्रामवासी, अस्पताल को किया गया सेनेटाइज, लोगों की ज्यादा आवाजाही पर भी लगाईं पाबंदी

धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी कोरोना अपने शबाब में है. धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी कोविड 19 अपना असर दिखाने लगा है. ग्रामीण इलाकों सहित अब नगर में भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसी कतार में आज भी दो नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हुई है. जिसमें से एक धरमजयगढ़ नगर के सीएमपीडीआई कॉलोनी का निवासी है. जो हाल ही में बिलासपुर से लौटा था सर्दी खांसी से तबियत बिगडऩे पर स्थानीय सिविल अस्पताल इलाज के लिए आया था एंटीजन किट से जांच में पॉजिटिव पाया गया. वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति ग्राम भँवरखोल का रहने वाला है. यह अपने पिता को रायपुर कैंसर हॉस्पिटल से इलाज कराकर लौटा वापस आया था. एक दिन में 2 केस निकलने से स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है. एहतियातन पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कर लोगों की ज्यादा आवाजाही पर पाबंदी लगाया गया है.आपको बता दें कोरोना संक्रमित दोनों मेल पेसेंट हैं। बगैर ट्रेवल हिस्ट्री वालों का कोरोना पॉजिटिव आने से अब क्षेत्रवासियों को द्रुत गति से बीमारी फैलने चिंता सताने लगी है।वहीं प्रशासन की परेशानी भी बढऩे लगी है. कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने एवं मरीजों को व्यवस्थित करने में भारी मशक्क्त उठाना पड़ रहा है. ऐसे आलम में क्षेत्रवासियों को बहुत ज्यादा ऐहतियात बरतने की जरूरत है. मास्क , सेनेटाइजर सहित सोशल डिस्टेंस एवं सरकार के गाइडलाइन को तत्परता से फॉलो करने की नितांत आवश्यकता है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement