सारण जिले के गरखा स्थित मोती राजपुर गांव में शादी समारोह में सारी रस्म पूरी होने के बाद विदाई के दौरान दूल्हे ने कुछ असहज कर देने वाली हरकत कर दी. दूल्हे की इस हरकत से नाराज होकर दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया. काफी समझाने के बाद भी दुल्हन नशेड़ी दूल्हे के साथ जाने को तैयार नहीं हुई.
बताया गया कि बारात सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से गरखाथाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव आई थी. शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था. वधू पक्ष ने धूमधाम से बार पक्ष का स्वागत किया. इसके बाद जयमाला हुई. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. इसी बीच जबसिंदूरदान का समय आया, तबतक दूल्हे पर नशा पूरा चढ़ गया था. दूल्हा नशे में लडख़ड़ाने लगा. यह देखकर दुल्हन को शक हुआ और वह थोड़ी दूर बैठ गई. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने दूल्हे को काबू में किया. शादी के बाद विदाई का वक्त हुआ तो दुल्हन की विदाई की रस्म भी पूरी हो गई.
लड़की पक्ष के अनुसार विदाई के बाद गांव से थोड़ी दूर दुल्हन की गाड़ी गई थी कि दूल्हे ने नशे की हालत में आपत्तिजनक हरकत शुरू कर दी. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. लड़की वालों ने लड़के और उसके भाई को बंधक बना लिया. पंचायत भी हुई, लेकिन लड़की नहीं मानी और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.