रायपुर। राज्य महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक इस पद पर बनी रहेंगीं। इसी साल जुलाई माह में उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था, जो कि 3 वर्ष का है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्षों को तत्काल पद से मुक्त करने सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी किया था। इस आदेश के बाद डॉ. नायक ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। बुधवार को डॉ. नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है। अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी।
[metaslider id="184930"













