Home » राज्य सेआगे बढ़ा चक्रवातीय घेरा
छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

राज्य सेआगे बढ़ा चक्रवातीय घेरा

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए दो चक्रवातीय घेरों के असर छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से मौसम बिगड़ा हुआ है। अब यह चक्रवातीय घेरा छत्तीसगढ़ से आगे बढ़कर मध्यप्रदेश और झारखंड पहुंच चुका है। राज्य में इसके प्रभाव से अब कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। इसके साथ ही करीब एक सप्ताह बाद राज्य के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में आसमान में धूप खिली नजर आ रही है। राजधानी रायपुर में सुबह करीब एक घंटे तेज बारिश के बाद धूप खिल गई। बिलासपुर में भी आसमान सुबह से खुल गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो- तीन दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। कुछ जगहों पर इस बीच स्थानीय प्रभाव से बारिश होगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवातीय घेरा तैयार हो रहा है। अगल तीन-चार दिनों में यहां इसका असर दिखाई दे सकता है। यानी राज्य में अभी बारिश होती रहेगी। बिलासपुर में इस साल अब तक सर्वाधिक 1154 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके अलावा रायपुर में 1017 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement