Home » बुजुर्ग पेंशनर हमारी धरोहर है, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है – पी एस श्रीधरन पिल्लई
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बुजुर्ग पेंशनर हमारी धरोहर है, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है – पी एस श्रीधरन पिल्लई

गोवा के राज्यपाल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने अपने उदघाटन उदबोधन में कहा कि देश के बुजुर्ग पेंशनर हमारी धरोहर है और इनकी जीवन स्तर को बेहतर बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकारें इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने देशभर से आए सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने दीर्घ कालीन अनुभवों को देश हित में लगाने का आव्हान किया। केरल के कासरगोड स्थित कर्नाड क्नवेशन सेन्टर में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य से 44 प्रतिनिधि शामिल है। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में चिन्मयानंद फाउंडेशन के चैयरमेन चिन्मया स्वामी उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश ने की। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आगे बताया है कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के बुजुर्ग पेंशनरो को देश भर से आए पदाधिकारियों के साथ साथ छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल रायपुर, आर एन ताटी जगदलपुर बस्तर ने भी अपने उदगार व्यक्त किए। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस सम्मेलन में पेंशनर हितैषी अनेक मुद्दों के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के पेशनरो की प्रमुख समस्या मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement