Home » महुदा में गणेश प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

महुदा में गणेश प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

अमलेश्वर (पाटन)। ग्राम महुदा में जहाँ प्रत्येक वर्ष ग्राम के प्रत्येक त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हरेली पर्व से शुरूआत होकर महिलाओ का परम त्यौहार तीज मिलन समारोह बडी ही धूमधाम से मनाया जाता था। इस अवसर पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताओं के रूप में खोखो, आलू दौड़, कुर्सी दौड़, बोरी दौड़, मटकी फोड़, ऐसे बहुत से कार्यक्रम आयोजित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष सब कोरोना महामारी के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित रहा। इसी कारण इस वर्ष गणेश विसर्जन के कार्यक्रम भी फीका रहा। युवाओं द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम महुदा के सभी चौक चौराहो में बैठाये गये गणेश के प्रतिमा को एक साथ झाँकियों के रूप में निकाला जाता था जिसे देखने के लिए आसपास क्षेत्र के हजारों व्यक्ति एकत्र होते थे। यह कार्यक्रम काफी रोमांचक होता था। सभी समिती सदस्य अपने-अपने हिसाब से गणेश रथ को सजा कर निकालते थे। इसके बाद सभी गणेश प्रतिमाओं को बाजार चौक में एकत्र किया जाता था जिसके पश्चात ही एक-एक कर तालाब में विसर्जन के लिए आगे बढ़ाया जाता है, लेकिन इस वर्ष सभी कोरोना महामारी के कारण स्थगित रहा, एक-एक कर विसर्जन करना पड़ा। महुदा के सरपंच मनोज साहू, युवा सदस्य परस साहू, संजु साहू, यशवंत साहू, मुकेश साहू, एवं स्थानीय ग्राम प्रमुख राम बिशाल साहू ने गणेश विसर्जन में भगवान श्री गणेश जी से कामना किये है कि इस वर्तमान कोरोना काल का समय शीघ्र निकलकर पहले जैसा समय फिर से वापस आयेगा और लोग खुशहाली पूर्वक रहेंगे।

Advertisement

Advertisement