पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से कर रहे हैं अनूठा कार्य
अमलेश्वर (पाटन)। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर में ढाई इंच की मिट्टी की बनी भगवान श्रीगणेश जी की मूर्ति का टब में विसर्जन किया । ढाई इंच की मिट्टी की बनी श्रीगणेश जी की मूर्ति शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अमलेश्वर में कक्षा सातवीं में अध्ययनरत बाल मूर्तिकार चमन लाल निषाद द्वारा बनाया गया।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित कुमार बिजौरा एवं अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू ने बताया कि कोरोना के वैश्विक महामारी के कारण आज पूरा देश एवम प्रदेश महासंकट से जूझ रहा है ऐसे में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा लोगों को गणेशोत्सव पूर्व ही मिट्टी का ही छोटी मूर्ति बनाने एवम स्थापित करने जनजागरण अभियान चलाया गया था । टब में विसर्जन का उद्देश्य नदी, तालाबों के पानी को विषाक्त केमिकल रंगों के प्रदूषण से बचाने के साथ ही उसमें रहने वाली छोटी छोटी जलीय जीव जंतु आदि का संरक्षण करना है। वहीं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोडऩा है, जिससे सभी लोग आपस में मिलकर पर्यावरण को संरक्षित कर सके। टब की जल एवं मिट्टी का उपयोग पौधरोपण कर किया जाएगा। विसर्जन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ललित कुमार बिजौरा, डॉ. अश्वनी साहू, श्रीमती अदिती बिजौरा, दिव्यांश बिजौरा, सुभि बिजौरा, कुणाल साहू सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।