Home » सुगम यातायात और सौंदर्यीकरण के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान निभाए सहभागिता – जयसिंह अग्रवाल
छत्तीसगढ़ राज्यों से

सुगम यातायात और सौंदर्यीकरण के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान निभाए सहभागिता – जयसिंह अग्रवाल

रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले में लोगों के लिए यातायात को सुगम बनाने तथा जिले के सौन्दर्यीकरण के लिए जिले में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। श्री अग्रवाल ने आज कोरबा के नगर निगम के सभा गृह में जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाने और सड़कों दुरूस्त कराने में अपना योगदान प्रदान करें। बैठक में कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजेश ईश्वर प्रसाद, सभापति श्याम सुन्दर सोनी, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धने और कोरबा जिले के विभिन्न अद्योगित प्रतिष्ठानों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement