रायपुर। इस महीने की 5 तारीख से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को समाप्त हो गया है। सत्र के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 1 मार्च तक बैठक होनी थी। इस लिहाज से 2 बैठक पूर्व ही सत्र समाप्त कर दिया गया है। बजट सत्र में सदन की कुल 16 बैठके हुईं। इस दौरान सदन में करीब 101.13 घंटे चर्चा हुई। इस सत्र में सरकार की तरफ से चालू वित्तीय वर्ष के लिए तीसरा अनुपूरक बजट और नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया गया। साथ ही सरकार ने 5 विधेयक भी पारित कराया। सत्र के समापन की घोषणा करते हुए स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा की अगली बैठक जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। डॉ. रमन ने बताया कि सत्र के दौरान 16 बैठकों में 145 प्रश्न सभा में पूछे गए जिनके उत्तर शासन द्वारा दिए गए। इस सत्र में 1337 तारांकित और 1357 अतारांकित प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 2694 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई। इस सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 411 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसमें 214 सूचनाएं ग्राह्य हुई और 34 सूचनाओं पर सदन में चर्चा हुई। सत्र में कुल 147 स्थगन की सूचनाएं प्राप्त हुई। शून्यकाल की 61 सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें 25 सूचनाएं ग्राह्य और 14 सूचनाएं अग्राह्य रही। वर्तमान सत्र में 266 याचिकाएं सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिनमें 139 ग्राह्य व 76 अग्राह्य रही। 10 अशासकीय संकल्प सदस्यों द्वारा दिये गये, जिनमें से 05 संकल्प ग्राह्य हुए तथा 04 संकल्प स्वीकृत हुए एवं 1 व्यपगत हुआ। इस सत्र में 5 विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुई और चर्चा उपरात सभी पारित हुए। वित्तीय कार्यों के अंतर्गत तृतीय अनुपूरक अनुमान पर 39 मिनट, वर्ष 2024-25 के बजट पर सामान्य चर्चा सहित विभागों की अनुदान मांगों पर 55 घंटे 21 मिनट चर्चा हुई तथा विनियोग विधेयक पर 5 घंटे चर्चा हुई।
विस बजट सत्र : 16 बैठक, 101.13 घंटे की चर्चा के बाद बुधवार को सत्र समाप्त
February 28, 2024
187 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024