Home » अमरेश-राहुल केंद्र में आईजी इम्पैनल, देखें 47 आईपीएस की लिस्ट
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

अमरेश-राहुल केंद्र में आईजी इम्पैनल, देखें 47 आईपीएस की लिस्ट

नई दिल्ली/रायपुर । छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस को केंद्र सरकार ने आईजी इम्पैनल किया है। केंद्र ने जिन दो आईपीएस को इम्पैनल किया गया हैं, इनमें रायपुर रेंज आईजी व EOW/ACB चीफ अमरेश मिश्रा 2005 बैच और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत शामिल है। इस लिस्ट में देश भर से 47 आईपीएस के नाम हैं, जिन्हें इम्पैनल किया गया हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement