रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघलेखक संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने कहा कि महानदी भवन मंत्रालय में 1 सितंबर से 5 सिंतबर के बीच विधि विभाग के दो कर्मचारियों (श्यामलाल महानंद सहायक एवं नंदलाल बिश्ट अनुभाग अधिकारी) की कोरोना संकमण से मौत हो गई है। मंत्रालय के अनेक विभाग (गृह, सामान्य प्रशासन, नगरीय प्रशासन, जनसंपर्क, राजस्व, स्वास्थ्य, लेखा, मुख्यमंत्री सचिवालय) शाखाओं में कर्मचारियों को कोरोना फैलने की घटना बढ़ी है। जिससे अधिकारी कर्मचारियों को डर के साए में काम करना पड़ रहा है और शासन-प्रशासन के प्रति असंतोष व्याप्त है। अत्यंत पीड़ा दायक सूचना है कि एक नौजवान मिलनसार जाबांज साथी भाई मनोज कुमार बंजारे, जन्म तिथि 15-06-1983 (निज सचिव, सचिव गृह विभाग के निजी स्टाफ़ मंत्रालय) जो सी टाईप क्वार्टर पेंशन बाड़ा मेरे पड़ोस में ही रहते थे और मेरे साथ आफिस भी जाते थे, (दिनांक 05-09-2020 रात्रि) हमारे बीच नहीं हैं। यह हम सबके लिए यकीन नहीं करने वाली खबर है लेकिन नियति के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। यह बहुत ही कठिन समय है और ऐसे समय में हम सब जरूरी सावधानी रखें और सतर्कता बरतें। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी या बुखार हो तो तत्काल अपनी जांच कराएं और डाक्टर की सलाह लेकर ही कोई भी दवाई का सेवन करें। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करना आवश्यक है। बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। भाई मनोज बंजारे की मृत आत्मा को परमात्मा शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार, मित्रों एवं जानने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना है। जांजगीर चांपा निवासी मनोज बंजारे की एक 4 वर्षीय पुत्री, उनकी पत्नी, दो बहन और उनकी मां रहतीं है।
विनम्र श्रद्धांजलि
मनोज बंजारे निज सचिव मंत्रालय की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से मंत्रालयीन कर्मचारियों में भयानक डर, असुरक्षा और आक्रोश व्याप्त है। महानदी भवन मंत्रालय और इंद्रावती भवन विभागाध्यक्ष कार्यालय को 14 दिन बंद करने की मांग करते हैं। यह भी कहते हैं कि बंद नहीं करने की स्थिति में सामूहिक रूप से कार्यालय नहीं जाएंगे।