मोबाइल कंपनी की खराब सर्विस से हलाकान ग्राम लिमतरा के ग्रामीणों ने किया हवन
रायपुर। आप सबको पता है कि कोरोना संक्रमण काल में स्कूल-कॉलेज बंद है और यहां ऑनलाइन के जरिये पढ़ाई हो रही है। लेकिन क्या किया जाये जब मोबाइल कंपनी की खराब नेटवर्क और सर्विस के चलते ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित तो हो रही है, इसके साथ सरकार की पढ़ाई तुंहार दुआर जैसे योजना भी प्रभावित हो रही है। राजधानी रायपुर समीपस्थ कुम्हारी के निकट ग्राम लिमतरा के रहवासी इन दिनों मोबाइल कंपनी के खराब सर्विस और नेटवर्क से हलाकान है। और इसी के चलते इस कंपनी के मोबाइल टॉवर के नीच होम हवन किया। आपको बता दें इस गांव की आबादी लगभग 22 सौ है और लगभग इतने ही यहाँ इस कंपनी के मोबाइल उपभोक्ता भी होंगे। लिमतरा में इस कंपनी के टावर होने के बावजूद यहाँ के उपभोक्ता खराब सर्विस से परेशान हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कस्टमर केयर में शिकायत करने के पर यहाँ के उपभोक्ताओं को बहाने बाजी के अलावा कुछ सुनने को नहीं मिलता। अभी स्कूलों में ऑनलाईन पढ़ाई का दौर भी चल रहा है। ऐसे समय में मोबाइल कंपनी की खराब सर्विस के चलते स्कूली छात्र भी परेशान हैं। बार-बार कस्टमर केयर में शिकायत करने पर भी सर्विस नहीं सुधारी जा रही है इससे क्षुब्ध होकर गाँव वालों ने आज इस मोबाइल कंपनी के टावर के नीचे होम हवन कर मोबाइल कंपनी को सदबुद्धि की प्रार्थना की। गांव वालो ने कहा है कि रिचार्च के समय हम पूरी कीमत अदा कर देते हैं ऐसे में हमे सर्विस भी पूरी मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता और बिना सर्विस के रिचार्ज के दिन पूरे हो जाते हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यहां मोबाइल उपभोक्ताओं ने अभी तो होम हवन किया है सर्विस नहीं सुधरने पर आगे और कौन सा जुगत करते हैं ये देखने की बात है।