Home » बारिश के बाद लोहे के गेट में आया करंट, यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक की मौत
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

बारिश के बाद लोहे के गेट में आया करंट, यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक की मौत

demo pic

दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में बारिश के दौरान पीजी के पास लोहे के गेट में करंट आने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान यूपी के गाजीपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नीलेश राय के रूप में हुई है. वो बीते तीन साल से पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था.   जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को जब वो चाय पीकर पीजी में लौट रहा था तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट फैला हुआ था. युवक उसी करंट की चपेट में आ गया. पास में कपड़े प्रेस करने वाली एक महिला ने जब चीख की आवाज सुनी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंची.  चश्मदीद महिला के अनुसार, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखते हुए आवाज लगाते रहे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी, जब लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे. करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रंजीत नगर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि पता लग सके कि गेट में करंट आया कैसे. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित युवक को आरएमएल अस्पताल लेकर गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

Advertisement