Home » तेलीबांधा मुक्तिधाम की कायाकल्प करने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपा गया ज्ञापन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

तेलीबांधा मुक्तिधाम की कायाकल्प करने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपा गया ज्ञापन

पुरंदर मिश्रा, विधायक, रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को तेलीबांधा मुक्तिधाम की कायाकल्प करने का ज्ञापन सौंपा गया श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में संतोष शर्मा, सुरेश सोनी, श्याम सुंदर राय और छगनलाल साहू आदि के द्वारा तेलीबांधा मुक्ति धाम की वर्तमान दयनीय दशा को समय सीमा में जनता जनार्दन के लिए सुधारे जाने की चिंता के साथ विधायक से विनम्र अपील की गई है l विधायक द्वारा तत्काल आयुक्त नगर निगम रायपुर के संज्ञान में तेलीबांधा मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार का विषय लाकर समय सीमा में अच्छे से अच्छा करने के दिशा निर्देश दिए गए l अपनों की अंतिम विदाई के बाद वहां शांति सभा करने के लिए बढ़िया सा बड़ा शेड निर्माण किया जाना अति आवश्यक है इसके अलावा अंत्येष्टि स्थल के आसपास भी टाइल्स आदि क्षतिग्रस्त हो चुके हैं , वर्षा ऋतु में लकड़ियों को भीगने से बचने के लिए भी अच्छी और बड़ी व्यवस्था होना चाहिए l नीचे पूरी जमीन पर भी अच्छा पेवर ब्लॉक लगाना होगा इसके अलावा जनता को बैठने के लिए वहां बेंच भी पर्याप्त संख्या में होना चाहिए l प्यासी पब्लिक को साल भर शुद्ध पीने का पानी की सुविधा प्रदान करना भी नितांत आवश्यक है इसके अलावा मुक्तिधाम में बढ़िया से बढ़िया हरा भरा गार्डन भी होना चाहिए l वाहनों के लिए अच्छी पार्किंग की भी सुविधा विकसित करना चाहिए और इसके अलावा नशा मुक्त मुक्तिधाम बनाए रखने के लिए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम होना चाहिए इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाना चाहिए तथा चौकीदार भी होना चाहिए l

Advertisement

Advertisement