Home » मानव संसाधन समिति के नवीन ने टीम के साथ आवारा पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाया : प्रदेश महासचिव सिंह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मानव संसाधन समिति के नवीन ने टीम के साथ आवारा पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाया : प्रदेश महासचिव सिंह

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने प्रेस नोट जारी कर अवगत कराया की समिति के प्रदेश अध्यक्ष लॉ एस एन पटेल के नेतृत्व में समिति छत्तीसगढ़ में कई जनहित कार्य कर रही है ,इसी तारतम्य में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तथा बस्तर के संभागीय अध्यक्ष श्री नवीन इक्का के नेतृत्व में जगदलपुर के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा स्व प्रेरणा से आवारा पशुओं के कारण शहर क्षेत्र के मार्गों और एन एच मार्गों में बढ़ रही दुर्घटनाओं और बेजुबान पशुओं की हो रही मौत को देखते हुए समिति के द्वारा आज दिनांक 20. 8.2024 दिन मंगलवार को अभियान चला कर सड़क में बैठे आवारा पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाया गया जिससे सड़कों पर उनके बैठने या आने से रात में वाहन चालकों को दूर से ही नजर आ जाए ।यह रेडियम बेल्ट इन पशुओं के गले में एक सिग्नल का काम करेंगे और रात के दौरान वाहनों की लाइट से रेडियम बेल्ट चमकने लगेगी जिससे इस तरह की सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है ।उल्लेखनीय है पूर्व में भी जांजगीर जिला के समिति के पूर्व पदाधिकारि स्व प्रेरणा से श्री पवन सिंघानिया,सुनील सिंघानिया के नेतृत्व में आनंदम धाम के संयुक्त तत्वावधान से रेडियम पट्टी ट्रकों,आवारा पशुओं,गौमाता को ट्रैफिक पुलिस के सहायता से सड़क सुरक्षा हेतु लगाया था। मानव संसाधन समिति संपूर्ण प्रदेश में आम लोगों में जन जागृति लाने ,आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, अधिकारों का हनन रोकने के साथ ही समाज सेवा व जन सेवा करने का कार्य कर रही है । जगदलपुर शहर के आवारा पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाने के इस अभियान में नवीन कुमार एक्का संभागीय अध्यक्ष ,प्रेम दास मानिकपुरी संभागीय उपाध्यक्ष, जयंत विश्वास संभागीय उपाध्यक्ष ,योगेंद्र कश्यप संभागीय महामंत्री वह अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान समिति द्वारा आगे भी चलाया जाएगा ।

Advertisement

Advertisement