अमलेशवर. नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में नव पदस्थ सीएमओ श्रीमती प्रीति गुप्ता का अमलेश्वर में पदभार ग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने बादाम की पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर स्वागत किये छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू ने सीएमओ श्रीमती प्रीति गुप्ता को समिति द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा अंचल में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर पौधा रोपण करने का जानकारी देते हुए बताया कि समिति खासकर सरकारी स्कूल , सरकारी अस्पताल व सार्वजनिक जगहो पर स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण करते आ रहे हैं, सीएमओ श्रीमती गुप्ता ने उपहार में पौधे ग्रहण करते हुए समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये कहा कि , आसपास में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर ,जन सहयोग से हरियाली प्रसार की गति को आगे बढाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराये हैं ,वही अमलेश्वर से जोन कमिश्नर के रूप में पदोन्नति होकर भिलाई स्थानांतरित होकर जाने वाले पूर्व सीएमओ सतीश यादव ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस पौधों रोपण को सतत आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया सतीश यादव का जीवन खासकर हमारे स्कूली बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक हैं , श्री यादव सबसे पहले सरस्वती शिशु मंदिर में मानसेवी आचार्य शिक्षक के रूप में कार्य किए हैं ,फिर शिक्षाकर्मी शिक्षक बने, लेखापाल बने फिर फूड इंस्पेक्टर बने उसके बाद सीएमओ फिर अमलेश्वर से जोन कमिश्नर के रूप में अभी भिलाई में पदोन्नत हुए हैं ।
पौधे भेंट करने के समय छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ,समिति के संगठन प्रभारी प्रभु यादव ,मिडिया प्रभारी करन साहू ,जिला पंचायत सभापति दुर्ग मोनू साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे । नव पदस्थ सीएमओ श्रीमति प्रीति गुप्ता एवँ जोन कमिशनर के रूप में पदोन्नत हुये पूर्व सीएमओ के सम्मान में कार्यालय के कर्मचारियों पूर्व पार्षद एवं नागरिको के द्वारा एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यलय के सभी कर्मचारी शामिल रहें ,इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सभापति दुर्ग मोनू साहू , क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता लोकमणी जी चंद्राकर ,कैलाश यादव ,फेरहा राम धीवर ,डाँ आलोक पाल ,सुश्री नंदिनी पठारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ,अमृत राजपूत ,कल्याण साहू , श्री ,श्रीमति दुलारी साहू , श्रीमति नीलू साहू सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुये । उपरोक्त सभी आदरणीय वक्ताओ ने नवीन नगर पालिका के विकास मे पूर्व सीएमओ श्री सतीश यादव के कार्यो की प्रशंसा किये हैं ,कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा ने किया एवं आभार इंजीनियर प्रवीण ने किया ।