रावतपुरा कालोनी वासियों ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गजराज विराजमान का सपना संजोए रखा था,उनका यह सपना वर्ष 2024की गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर साकार हुआ है। कालोनी निवासी श्री जांगड़े जी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बप्पा ने रावतपुरा कालोनी जाने का मन पहले ही बना रखा था, इसलिए अचानक से ही आनन – फानन बिना कोई कार्य योजना तैयार किये और बिना कोई योजना किये भगवान गजराज जी को निमंत्रण देने के लिए श्री बृज भूषण सिन्हा,प्रेमप्रकाश गजेन्द्र,मोनू दिवान,नरेश सेन, निखिल सेन,लल्ला सेन,और के साथ चल पड़े। राघवेन्द्र सिंग ठाकुर जी ने बताया कि गणेश चतुर्थी की संध्या को भगवान गजराज जी के तृतीय वर्ष आगमन पर कालोनी वासियों ने गाजे – बाजे डीजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पं. अश्वनी दिवान जी ने भगवान गजराज जी विधि – विधान से पूजा – अर्चना कर स्थापना की एवं मोदक, मोतीचूर के लड्डू, श्रीफल, केला और सेब से भोग लगाया। जीवन माधुरी जी का कहना है, कि सिंहासन में विराजमान भगवान गजराज की मनमोहक छटा देखने में अत्यंत सुंदर लग रही है।
शक्ति सोनकर जी ने बताया कि आज रावतपुरा कालोनी के समस्त मातृ शक्तियों द्वारा पीले वस्त्र धारण कर महाआरती करने का मन बनाया है।सतीश गिर गोस्वामी जी ने बताया कि तृतीय वर्ष में भी भगवान गजराज से मोहल्ला में बड़े – बुढ़े और बच्चों में खुसी की लहर छाई हुई है। साथ ही रावतपुरा कालोनी में निवासरत परिवार विष्णु राजपूत,चंद्रभूषण नायक, शिव सोनी, अजय जी,डॉ.जितेन्द्र सोनकर,नरेश सेन, श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत,अभिषेक शुक्ला, पाल भाई, वर्मा जी,संतोष सेन,प्रमोद बघमार, सौरभ चंद्राकर,बिहारी अंकल जी,आशु ठाकुर,विकाश जी,विवेक जी,महेन्द्र साहू,हार्दिक ठाकुर,शर्मा जी इस मंगलमय मौके पर समस्त कालोनी वासियो के बच्चे और महिलाएं बहुतायत की संख्या में उपस्थित थे।