Home » लॉकडाउन में उभर रही बच्चों की कलाकारी, चित्रकला में दक्ष नयन…
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

लॉकडाउन में उभर रही बच्चों की कलाकारी, चित्रकला में दक्ष नयन…

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। जिला प्रशासन की अपील पर राजधावासियों ने कोरोना को मात देने स्वस्फूर्त अपने घरों में है। लॉकडाउन के दौर में बड़े जहां अपने घर से ही आफिस के काम कर रहे है तो वहीं बच्चे भी अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के साथ बचे हुए समय में कुछ नये करने में जुट जाते है। अपने शौक के अनुसार बच्चे अपना समय व्यतीत कर रहे है।

इसी कड़ी में हम आपको बताते है कि लॉकडाउन के इस दौर में राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज में कक्षा 8 में पढऩे वाले बालक प्रदीप नयन जैन जो कि अश्वनी नगर में रहते है, वो इन दिनों अपनी चित्रकला से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है।

प्रदीप नयन की कलाकारी को उभारने में मम्मी श्रीमती अंजू जैन एवं पापा प्रवीणचंद जैन उनकी पूरी मदद और मार्गदर्शन करते है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement