उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में करवा चौथ के दिन एक अजीबो-गरीब घटना हुई. जहां एक सरकारी टीचर और एक महिला को उसके परिजनों ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. दोनों की मौके पर ही जमकर पिटाई की गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन दोनों के एडल्ट होने के कारण पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया.
करवा चौथ के दिन एक सरकारी स्कूल टीचर और महिला को एक कमरे में पकड़ा गया. जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, उन्होंने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. खास बात यह रही कि पिटाई का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
वीडियो में टीचर को अपनी प्रेमिका को बचाने के चक्कर में खुद मार खाते हुए देखा जा सकता है. करवा चौथ के दिन पत्नी के बजाय प्रेमिका के साथ पकड़े जाने की वजह से वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. इस पिटाई को देखकर लोग वीडियो का मजा ले रहे हैं और इसे ‘करवा चौथ का गिफ्ट’ के रूप में मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं.
पिटाई के बाद परिजनों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें एडल्ट बताते हुए बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया और दोनों के बीच समझौता करवा दिया. इस घटना ने इलाके में खूब चर्चा बटोरी है, और लोगों के बीच सरकारी टीचर के इस रंगीन मिजाज व्यवहार की तुलना पहले कानपुर के रंगीन मिजाज दारोगा के मामले से की जा रही है. फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स के साथ वायरल हो रहा है.