रायपुर। अब समाज सेवी व्यवसायी भी कोरोना संक्रमण से पीडि़त मरीजों के इलाज में मदद करने आगे आ रहे हैं। विलासपुर शहर के समाजसेवियों व व्यवसायियों की ओर से आज जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को 17 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये गये। डॉ. मित्तर ने शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने के लिये सहयोग की अपील की थी। इसी क्रम में आज बीएनआई संस्था बिलासपुर की ओर से आज 12 ऑक्सीजन सिलेंडर दिये गये हैं। इसके लिये 150 से अधिक सदस्यों ने मिलकर राशि जमा की थी। इसी तरह बिलासपुर होटल एसोसिसयेशन की ओर से 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन, मर्चेन्ट एसोसियेशन व स्वयंसेवी संस्था विस्डम ट्री फाउन्डेशन की ओर से ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किया गया। आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने कोरोना की लड़ाई में सहयोग के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें। इस दौरान किरणपाल सिंह चावला, रजत मल्होत्रा, जसबीर चावला, सोहेल खान, कपिल अरोरा, अमित वासुदेव, परमजीत सिंह, प्रकाश सोन्थलिया चिन्टू, शरद अग्रवाल, गौरव छाबड़ा, डॉ. पलक जायसवाल, अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा आदि उपस्थित थे।
कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए उठे समाजसेवियों और व्यवसायियों के हाथ
September 25, 2020
56 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024