
एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही हॉरर-एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ लेकर आ रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म टीजर के बाद ‘द भूतनी’ (The Bhootnii) के ट्रेलर की रिलीज डेट जारी है. इसके साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा करते बताया की ये फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट के पोस्टर भी शेयर किए हैं.
बता दें कि शेयर किए गए पोस्टर में संजय दत्त , मौनी रॉय और पलक तिवारी का हॉरर लुक दिख रहा है. पोस्टर में संजय दत्त ‘बाबा’ के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया है. उनके हाथ में आग की लपटों में घिरी दो तलवारें नजर आ रही हैं. इसके साथ लिखा, ‘जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट.