राजनांदगांव। कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क-सैनिटाइजर यानी एस.एम.एस. का पालन करने की अपील के साथ राजनांदगांव जिला प्रशासन की ओर से कोरोना सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है। सात दिन-सात रंग की तर्ज पर यह विशेष सप्ताह 16 से 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसमें कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ नया और प्रेरक क्रियाकलाप किए जाएंगे। प्रत्येक क्रियाकलाप से संबंधित विषयों में रूचि रखने वाले प्रतिभावान भी जुड़ पाएं, इसलिए कोरोना सुरक्षा सप्ताह का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कोरोना सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत में पहले दिन मास्क दिवस मनाया गया, जिसके तहत लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विशेषकर कलेक्टोरेट व नगर निगम के साथ ही अन्य सभी सरकारी विभागीय कार्यालयों, जिला अस्पताल और पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज में प्रत्येक को मास्क लगाकर ही भीतर प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही इस आशय पर भी जोर दिया जा रहा है कि, मास्क लगाए बिना कोई भी घर से बाहर न निकलें, जिसके फलस्वरूप शहर में हर तरफ लोग मॉस्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह विशेष सप्ताह के शेष दिनों में 17 अक्टूबर को शपथ दिवस मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को यह शपथ दिलाने का प्रयास किया जाएगा कि, वह सामाजिक दूरी का खुद पालन करेंगे। घर से बाहर निकलेंगे तो मॉस्क जरूर लगाएंगे और समय-समय पर साबुन से हाथ धोकर सतर्कता के साथ हाथों को सैनिटाइज करेंगे। 18 अक्टूबर को रंगोली दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर मास्क लगाएं तभी काम पर जाएं के संदेश के साथ घर-घर में रंगोली डिजाइन बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी तरह 19 अक्टूबर को दीप दिवस मनाने की तैयारी है। दीप दिवस पर शहर के हर घर में एक दीप जलवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि, मॉस्क जरूर लगाएं और कोरोना से बचने के लिए रोशनी फैलाएं। 20 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान दिवस मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत मॉस्क जरूर लगाएंगे, सामाजिक दूरी का पालन भी करेंगे और साबुन से हाथ धोकर सतर्कता के साथ सैनिटाइज का पूरा ध्यान रखेंगे जैसे संकल्पों वाले प्रपत्र पर शहर के हर चौक-चौराहों पर लोगों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे। 21 अक्टूबर को स्लोगन लेखन दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के वार्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसी तरह सप्ताह के आखिरी दिन 22 अक्टूबर को कोरोना रोकथाम के लिए स्वसंदेश दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जनप्रतिधि, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित होकर कोरोना नियंत्रण पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस संबंध में राजनांदगांव कलेक्टर टीपी वर्मा ने कहा, कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों के अलावा जागरूकता के साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है, इसीलिए कोरोना सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को एस.एम.एस. का पालन करने के साथ ही सजगता के साथ अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, सीएमएचओ राजनांदगांव डा. मिथलेश चौधरी ने बताया, कोरोना सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन मॉस्क दिवस को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला। कोरोना संक्रमण के दौर में समय के साथ-साथ शहरवासियों की जागरूकता भी अब साफ दिखने लगी है। कोरोना की रोकथाम के लिए शहरवासी स्वयं भी सजगता दिखाने लगे हैं, जिससे कोरोना की गति पहले की तुलना में अब धीमी पड़ती दिख रही है, जो एक अच्छा संकेत है।
कोरोना के खिलाफ 7 दिन और 7 रंग, एसएमएस की अपील के साथ विशेष सप्ताह शुरू
October 16, 2020
68 Views
3 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024