रायपुर। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रदेश महामंत्री एके चेलक, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह पटेल, कर्मचारी नेता टीआर देवांगन, बीएस दशमेर, ओपी पाल, संतोष ध्रुव, डॉ विनोद वर्मा, जीआर बसोने, मन्नूलाल भतपहरी तथा नागेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि दशहरा पर्व को भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारा के साथ मिलकर मनाते हैं और इस बार तिथियों को लेकर सोमवार 26 अक्टूबर 2020 को शासकीय अवकाश घोषित नही किया है,
लगभग यही स्थिति मध्यप्रदेश में था परन्तु मध्यप्रदेश सरकार ने 23 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर पूरे मध्यप्रदेश में छुट्टी घोषित कर दिया है। अतएव छत्तीसगढ़ सरकार को भी तत्काल आदेश जारी कर जनहित में 26 अक्टूबर सोमवार को दशहरा की छुट्टी घोषणा करने की जरूरत है ताकि लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का यह दशहरा पर्व को सपरिवार परिजनों के साथ उत्साह पूर्वक मना सके।