Home » मानसिक स्वास्थ्य विषय पर इंटीग्रेटेड वर्कशॉप
छत्तीसगढ़ राज्यों से

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर इंटीग्रेटेड वर्कशॉप

पाटन। विकासखंड पाटन के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से सबंधित अपनी तरह का नवाचार प्रशिक्षण कार्यशाला एक साथ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित की गई। जिसमें बिशेषज्ञ के वीडियो लेक्चर ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट किये गए। जिसमें क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ शमा हमदानी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकार पर वीडियो व्याख्यान दिया। मनोरोग पहचान एवं रोगी रेफरल विषय पर डॉ बी कठोतिया द्वारा व्याख्यान दिया गया। डॉ आशीष शर्मा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं भोजन विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें ऑनलाइन मल्टीपल लोकेशन से विकासखंड पाटन के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदि प्रतिभागी थे। प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब डॉ डी के बेलचंदन, डॉ कठोतिया, डॉ आशीष शर्मा ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम पूनम साहू, बीईटीओ बीएल वर्मा, सैय्यद असलम, टेक्नीकल सहयोग टीमन साहू, जीवन लाल यादव, लक्ष्मीनारायण देशमुख, विवेक एवं अन्य केंद्रों से अविनाश, विवेक, याज्ञवल्क्य, चम्पाकली, शत्रुहन, दयाराम, संदीप ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में विकासखंड पाटन में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नेहा चन्द्राकर के आकस्मिक देहावसान होने के कारण दो मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement