Home » जीवन के कठिन दौर में भी इस कोरोना योद्धा ने नहीं ली छुट्टी, वीडियो कॉलिंग से दी दादी को अंतिम विदाई…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जीवन के कठिन दौर में भी इस कोरोना योद्धा ने नहीं ली छुट्टी, वीडियो कॉलिंग से दी दादी को अंतिम विदाई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ऐसे कोरोना योद्धा है जो विगत 76 दिनों से लगातार ड्यूटी कर रहे है। ये कोरोना योद्धा है प्रयास कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. नरेश साहू। उन्होंने हमेशा से ही ड्यूटी को प्राथमिकता दी है। आज उनकी दादी श्रीमती श्यामा बाई साहू का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डॉ. साहू के द्वारा अपनी दादी का अंतिम दर्शन वीडियो कॉलिंग के द्वारा किया गया। अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल वीडियो कॉलिंग के द्वारा देखा गया। आज भी डॉ साहू के द्वारा छुट्टी नहीं ली गई । डॉ साहू के द्वारा कहा गया सर्वप्रथम मरीजों की देखभाल इलाज महत्वपूर्ण है। इस कठिन समय पर भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली दुख की घड़ी पर मरीजों को सेवा करना ही अपना धर्म माना ऐसे प्रयास कोविड सेंटर गुढिय़ारी स्टाफ जानकारी के होने के बाद समस्त स्टाफ के द्वारा डॉ साहू की दादी स्व.श्यामा बाई साहू को 5 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement