Home » दीपावली पर घर जा रहे मजदूरों से भरी वैन पलटी, 10 की मौत
Breaking देश मध्यप्रदेश राज्यों से

दीपावली पर घर जा रहे मजदूरों से भरी वैन पलटी, 10 की मौत

दिवाली से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. प्रदेश के शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय पोहरी से एक पिक-अप वैन के पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय इस गाड़ी में करीब 40 लोग बैठे हुए थे. मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. शिवपुरी जिले के पोहरी से एक पिक-अप वैन सवारियों को भरकर विजयपुर की ओर जा रही थी. गाड़ूी पोहरी से अभी महज 7 किलोमीटर ही आगे निकली थी लेकिन इस दौरान एक मोड़ पर वैन पलट गई.
वैन में बैठे करीब 40 लोगों में से 10 की मौत हो गई है. इनमें से 4 महिलाएं और 6 पुरुष हैं. हादसे में 9 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पोहरी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. ठसाठस भरी यह वैन सवारियों को लेकर पोहरी से विजयपुर के पास मोरावन गांव जा रही थी. मरने वालों में सभी मृतक ग्रामीण मजदूर हैं, जो दिवाली पर अपने गांव जा रहे थे. हादसे को लेकर शिवपुरी के एसपी के राजेश चंदेल ने बताया कि शिवपुरी में आज पिक-अप वैन के पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement