Home » प्लास्टिक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, चार की मौत
Breaking देश राज्यों से

प्लास्टिक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, चार की मौत

पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में बृहस्पतिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुजापुर इलाके में स्थित फैक्ट्री में धमाका हुआ। उन्होंने बताया फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी आग बुझाने तथा मलबे में से जिंदा लोगों को बचाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement