मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बेहद शर्मनाक और खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब बुजुर्ग महिला अपने खेत में सिंचाई की देखरेख करने पहुंची थी. दरिंदों ने महिला के मुंह में मिट्टी भर दी और उसके प्राइवेट पार्ट पर लाठी डंडों से वार किए. दिल दहला देने वाली यह वारदात विदिशा जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 18 और 19 नवंबर की दरम्यानी रात ओलीजा गांव के बाहरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने सत्तर वर्षीय महिला के साथ दरिंदगी करने के बाद उसकी हत्या कर दी. महिला बुवाई के मौसम के पहले से खेत में चल रही सिंचाई पर नजर रखने के लिए वहां गई थी. पुलिस के अनुसार, अज्ञात आरोपियों ने पीडि़ता के मुंह में मिट्टी भर दी और उसके निजी अंगों पर लाठी से हमला किया. गुरुवार की सुबह गांव के बाहरी इलाके में खेतों के पास झाडिय़ों में महिला का नग्न कटा हुआ शव देख गांव वालों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी. ग्यारसपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और उसकी पहचान की. जिले के आला पुलिस अधिकारी विदिशा जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे. मौका-ए-वारदात पर छानबीन करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि पहली नजर में यह बलात्कार और हत्या का मामला ही प्रतीत होता है. पीडि़ता पर बेरहमी से हमला किया गया और उसके मुंह को मिट्टी से भर दिया गया. शाक्य ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अब उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है. गांव के लोग गुस्से में हैं. उन्होंने पुलिस से इस केस की जांच में तेजी लाने की मांग की है. साथ ही वे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस ने इलाके के शराबियों सहित कई संदिग्धों से पूछताछ की है. अभी तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.
70 साल की महिला के साथ दरिंदगी, दरिंदों की करतूत देख खौल उठा ग्रामीणों का खून….
November 19, 2020
156 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
लाभांडी से जोरा तक सर्विस रोड की दूसरी लेयर का काम शुरू हुआ
December 23, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024