विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा है, जिसमें टूर्नामेंट के इतिहास में कई नए रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिले। इस बार भारतीय घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए के सबसे बड़े टूर्नामेंट को लेकर काफी अधिक चर्चा भी देखने को मिल रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों का हिस्सा लेना है। इसमें कुछ नाम प्रमुख तौर पर शामिल है जो विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और ईशान किशन का है। ऐसे में पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 22 खिलाड़ी ऐसे रहे जो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए।
19 शतकों का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
इस बार विजय हजार ट्रॉफी का जिस तरह से आगाज हुआ है उसके बाद टूर्नामेंट खत्म होने तक और भी कई नए रिकॉर्ड्स बनना तय माना जा रहा है। पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें 22 शतक देखने को मिले जिसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में एक दिन में सबसे ज्यादा शतक लगने का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया। इससे पहले 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को विजय हजारे ट्रॉफी में एक दिन में सबसे ज्यादा 19 शतक लगे थे। वहीं अब 22 शतकों के साथ ये रिकॉर्ड पीछे छूट गया है। पहले दिन के खेल में विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव शौरी और ईशान किशन के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली।
स्वास्तिक समल ने की संजू सैमसन की बराबरी
पहले दिन के खेल में जहां सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, तो वहीं सुर्खियां ओडिशा के 25 साल के ओपनिंग बल्लेबाज स्वास्तिक समल ने बटोरी जो लिस्ट ए क्रिकेट में ओडिशा के लिए डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद ओडिशा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। स्वास्तिक समल ने 169 गेंदों में 212 रनों की पारी खेली। इसी के साथ ये विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में अब संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर है, जिसमे स्वास्तिक ने संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वहीं स्वास्तिक अब विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले 8वें खिलाड़ी हैं।














