ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वह मेनिनजाइटिस बीमारी से जूझ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में ब्रिस्बेन के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट खेल चुके मार्टन मेनिनजाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। 26 दिसंबर को अचानक उनकी तबयीत बिगड़ी थी, जिसके बाद आनन-फाइनन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मार्टिन के करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी बामारी के बारे में बताया। गिलक्रिस्ट ने मार्टिन की परिवार की ओर से दुनिया को बताया कि उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 54 साल के मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के दो वर्ल्ड कप (1999 और 2003) जीत का हिस्सा रह चुके हैं।
मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट खेले और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. मार्टिन ने 46.37 की औसत से 4,406 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 165 का टॉप स्कोर शामिल है. मार्टिन ने 208 वनडे में 5,346 रन भी बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 144* था और 2003 वर्ल्ड कप फाइनल जीत में उन्होंने 88* रनों की अहम पारी खेली थी. डेमियन मार्टिन 1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं.
डेमियन मार्टिन ने साल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलकर अपना डेब्यू किया था. मार्टिन एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिनका डेब्यू 21 साल की उम्र में हुआ था लेकिन शुरुआती करियर में अच्छा परफॉर्मेंस न कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लगभग 7 साल टीम से बाहर रहने के बाद डेमियन मार्टिन ने फिर से टीम में वापसी की. डेमियन मार्टिन के साल 2003 के विश्व कप में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. Damien Martyn को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का ‘दीवार’ भी माना जाता है. डेमियन मार्टिन साल 2004 के भारत दौरे पर खेले गए टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.














