रायपुर -सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 1 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इसका शुभारंभ 1 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के सामने से हेलमेट बाइक रैली के माध्यम से किया जाएगा।
यह जानकारी यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। रैली में पुलिस, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक शामिल होंगे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और हेलमेट पहनने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, एनएचएआई, नगरीय प्रशासन सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता रहेगी।














