कांकेर– नशे की लत कई बार मामूली विवाद को गंभीर अपराध में बदल देती है, जहां घरेलू कलह खून-खराबे तक पहुंच जाती है। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां शराब की लत और रोज-रोज की घरेलू हिंसा से तंग आकर एक पूरे परिवार ने हत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया। यहां मां, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मर्रामपानी निवासी भगवान सिंह रोजाना शराब के नशे में घर लौटता था और अपनी पत्नी, बच्चों व मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। उसके रोज-रोज के हिंसक व्यवहार से पूरा परिवार लंबे समय से परेशान था। मंगलवार को भी भगवान सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा। जब परिवार ने विरोध किया तो वह और आक्रोशित हो गया और टंगिया से जान से मारने की धमकी देने लगा। लगातार हो रही प्रताड़ना और जान के खतरे से भयभीत होकर परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नरहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान मां, पत्नी, बहन और दोनों बच्चों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे मुख्य कारण भगवान सिंह की शराब की लत और घरेलू हिंसा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मां, पत्नी, बहन और दोनों बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।














