Home » जलकी में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, जनपद अध्यक्ष ने किया शुभांरभ
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

जलकी में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज, जनपद अध्यक्ष ने किया शुभांरभ

महासमुंद। ग्राम पंचायत जलकी में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने शुभांरभ किया। गुरूवार की रात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरभ समारोह आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अमर चंद्राकर, रमेश चौधरी, हेमंत डडसेना, रमाकांत ध्रुव, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, घांसूराम दीवान, हीरा बंजारे, देवेंद्र चंद्राकर मौजूद थे। सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों में प्रतिभा है जिनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। खेल का सफल और बेहतर आयोजन हो इसके लिए सभी संकल्पित है। उन्होंने सभी टीम और प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। जनपद अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने युवाओं को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए खेलों के साथ-साथ शिक्षा, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में भी आगे आने के लिए कहा तभी जाकर सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खोम सिन्हा, प्रीतम पटेल, सुखदेव सोरी, श्यामलाल साव, कृष्णलाल साहू, केशव चौधरी, अजय पटेल, पूर्णिमा साहू आदि मौजूद थे।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement