सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के स्थापना दिवस समारोह की आखिरी शाम संगीत, ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रही। दशहरा मैदान में आयोजित म्यूजिकल नाइट के दौरान जैसे ही मशहूर गायक कैलाश खेर मंच पर आए, माहौल पूरी तरह भक्तिमय और जोशीला हो गया। हाथ में डमरू थामकर जब उन्होंने “बम-बम-बम लहरी” की प्रस्तुति दी, तो पूरा मैदान शिवभक्ति के रंग में रंग गया।
कैलाश खेर की प्रस्तुति पर झूमे मंत्री और अधिकारी
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा भी खुद को रोक नहीं पाए। काला चश्मा लगाए देसी अंदाज में वे मंच के पास थिरकते नजर आए। उनके साथ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी संगीत की लय में झूमते दिखे। म्यूजिकल नाइट में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की यह मौजूदगी कार्यक्रम को और यादगार बना गई।
तीन दिवसीय समारोह का भव्य समापन
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी से शुरू हुआ स्थापना दिवस समारोह 19 जनवरी को म्यूजिकल नाइट के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अमरूद महोत्सव ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पर्यटक कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे।
सूफियाना रंग में डूबा दशहरा मैदान
कैलाश खेर ने अपने खास सूफियाना अंदाज से श्रोताओं को बांधे रखा। “आदियोगी” और “बकड़ बम बम बम लहरी” के बाद उन्होंने राजस्थान की मिट्टी से जुड़े गीत “आओ जी म्हारे चतुर सुजान” की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही “तेरी दीवानी”, “तौबा तौबा” और “अल्लाह के बंदे” जैसे सुपरहिट गीतों पर पूरा मैदान तालियों और सुरों से गूंज उठा। दर्शक हर गीत के साथ गुनगुनाते नजर आए।














