सूरजपुर। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड़ ओडग़ी जो कि दुर्गम एवं जनजाति बाहुल्य क्ष़ेत्र में स्थित हैं। जहां अक्सर मलेरिया का प्रकोप बना रहता हैं। इन क्षेत्रों में मलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विषेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी क्षेत्र उपयोजना मद से ग्राम महुली, कछवारी, कोल्हुआ एवं बैजनपाठ के 250 गरीब एवं विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डों परिवारों को दो-दो नग कीटनाशक युक्त एलएलआईएन मच्छरदानी का वितरण किया गया तथा मलेरिया जैसी गंम्भीर बीमारी से बचाव के लिए हमेषा मच्छरदानी लगाने व साफ-सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। जिले में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अन्तर्गत संचालित जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण योजना के तहत कीटनाषक युक्त मच्छरदानी वितरित कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया। लोगों द्वारा उक्त योजना का लाभ लेते हुए, मच्छरदानी का हमेषा उपयोग करने के कारण इन क्षेत्रों में इस वर्ष अन्य वर्षो की तुलना में मलेरिया का बहुत कम प्रकोप पाया गया। जिससे यहां के लोगों को मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी से बचाव हुआ तथा अनावष्यक होने वाली परेषानी व जन-धन की हानि से भी बचे। लाभार्थियों द्वारा इस योजना की सरहना की गई। इस प्रकार के जन सुरक्षा युक्त योजनाओं के क्रियान्वयन से जनजागृति व जन सुरक्षा होती हैं। उन्होंने इस हेतु राज्य शासन सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
What's Hot
दुर्गम क्षेत्र में मलेरिया प्रकोप नियंत्रित करने उठाया गया यह कदम
[metaslider id="184930"
Next Article कलाकारों का चिन्हारी पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












