धमतरी। विधानसभा शीतकालीन सत्र का आयोजन आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल सूचना, अशासकीय संकल्प इत्यादि केे त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी.बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 76470-11799 तथा 93990-85162 है। उन्होंने कलेक्टोरेट स्थित राजस्व कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अवकाश के दिनों में यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07722-232592 है। कलेक्टोरेट से मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 सुश्री कविता बंजारे, श्रीमती लीली यादव, राजस्व भृत्य श्रीमती देवकी और 13 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 श्री विनायक राव शिंदे, श्री घनश्याम साहू और भृत्य श्री सुरेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह 18 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 श्रीमती लीना ध्रुव, स्टेनोटायपिस्ट यामिनी चन्द्रवंशी, भृत्य श्रीमती ईश्वरी तथा 19 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 श्री मनीष साहू, श्री तरूण बया और भृत्य श्री रूपेश कुमार कुलदीप की ड्यूटी नियंत्रण कक्ष में लगाई गई है। कलेक्टर ने 20 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 श्री यशवन्त निषाद राज, श्री हेमन्त कुमार सोनी, भृत्य श्री टिकेश्वर यादव, 25 दिसम्बर को सहायक ग्रेड 03 श्री परमानंद पैकरा, श्री तपन विश्वास, भृत्य श्री सावन्त कुमार दीवान तथा 27 दिसम्बर को स्टेनोटायपिस्ट सुश्री सरिता साहू, सहायक ग्रेड 03 कुमारी वर्षा आवड़े और भृत्य श्रीमती दुर्गा नेताम की ड्यूटी लगाए हैं।
अवकाश के दिनों में लगी अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी, वजह है ये…
[metaslider id="184930"
Previous Articleपेंशनरों के मामलों में मध्यप्रदेश पर आर्थिक निर्भरता की बाध्यता को लेकर ब्यूरोक्रेसी पर कार्यवाही हों–वीरेन्द्र नामदेव
Next Article मां की सोच ने बदली पांचवी पास युवक के जीवन की तस्वीर
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












