जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह 4.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पिछली बार 19 तारीख को घाटी में धरती हिली थी। उसके कुछ दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था। तब डोडा जिले के गंदोह में जमीनी सतह के दस किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। लेकिन पिछले महीने 11 तीरीख का जो भूकंप आया था उसकी तीव्रता अधिक थी। तब भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी और थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
[metaslider id="184930"













