तिल्दा नेवरा। वन विभाग तिल्दा के डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी की अगुवाई में वन विभाग की आला अधिकारी व कर्मचारियों ने तिल्दा के तिवारी सा नाम के आरा मिल में दबिश दी है। जहां से अवैध रूप से भंडारित लकड़ी जैसे बहेड़ा, ल_ा, लगभग 2.5, 3.00 घन मीटर लकड़ी को जब्ती नुमा बनाकर आरा मिल को सील करने की कार्यवाही की गई है।आरा मिल संचालक अनुज तिवारी के खिलाफ वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। और लगभग 2 से 3 लाख की लकड़ी जप्त की गई हैं। जिसमे मिश्रित प्रजाति व बेहड़ा लकड़ी शामिल है। तिल्दा नेवरा में सबसे बड़े कार्यवाही से लकड़ी चोरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
[metaslider id="184930"












