Home » पत्नी की इलाज के लिए 10 हजार में गिरवी रखा बेटा
Breaking गुजरात देश राज्यों से

पत्नी की इलाज के लिए 10 हजार में गिरवी रखा बेटा

गुजरात के अरावली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, यहां एक शख्स को पत्नी का इलाज कराने के लिए रुपयों की जरूरत थी। जब उसे कहीं से भी मदद नहीं मिली तो उसने मजबूरी में अपने बेटे को 10 हजार रुपये में गिरवी रख दिया। मामले की मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। उन्होंने बच्चे को रेस्क्यू करा लिया। जानकारी के मुताबिक, उत्तर गुजरात के मालपुर क्षेत्र के वांकानेडा गांव में एक परिवार रहता है, जिसमें पांच सदस्य (माता-पिता और तीन बच्चे) हैं। यह परिवार एक अस्थायी झोपड़ी में रहता है। बता दें कि तीनों बच्चों की मां हृदय रोग से जूझ रही है। ऐसे में उसके इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। बताया जा रहा है कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उनके पास गिरवी रखने को ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे पैसों का इंतजाम किया जा सके। ऐसे में पिता ने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए अपने बेटे को 10 हजार रुपये में गिरवी रख दिया।

Advertisement

Advertisement