Home » एसीबी की टीम को देख तहसीलदार ने गैस चूल्हे पर जला दिये रिश्वत में मिले 15 लाख रुपये
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

एसीबी की टीम को देख तहसीलदार ने गैस चूल्हे पर जला दिये रिश्वत में मिले 15 लाख रुपये

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाडा तहसील में तहसीलदार ने एक ठेकेदार से 5 लाख की रिश्वत ली थी। जिसके खबर एंटी करप्शन ब्यूरो को लग गई और उनके तहसीलदार को रंगेहाथ पकड़ लिया। बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दिन के करीब 3-4 बजे तक तहसीलदार को रंगेहाथ पकड़ा था। मगर जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसके तहसीलदार के कार्यालय पहुंची तो उसके किसी तरह से तहसीलदार को एसीबी के कार्यवाही की भनक लग गई और वह अपने सरकारी घर में घुस गया। उसने जिसके बाद घर का गेट लगा लिया। करीब 1 घण्टे से भी ज्यादा समय तक तहसीलदार के घर के बाहर बड़ी संख्या में करप्शन अधिकारी खड़े रहे। उन्होंने खूब तहसीलदार को आवाज दी मगर उसने नहीं सुना। जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार का गेट खोला था। बता दें जैसे ही एसीबी ने तहसीलदार का गेट खोला उसके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि तहसीलदार बड़ी संख्या में नोटों की गड्डी को गैस सिलेण्डर पर रखकर जला रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील ने करीब 15 लाख रुपए को जला दिया था। जिनमें से कुछ नोटों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आग बुझाकर बचाया। अभी जांच टीम पता लगा रहा है कि तहसीलदार ने कितनों नोटों में आग लगा दी है। उन्होंने इसके लिए जांच टीम बैठा दी है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement