Home » मुख्यमंत्री ने गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवम उपचार की जानकारी ली
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुख्यमंत्री ने गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवम उपचार की जानकारी ली

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्ग एवं रायपुर संभाग अन्तर्गत विभिन्न विकासखंडों के ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम एवं मितानिनों से गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवम उपचार की जानकारी ली। गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय की गई कोरोना दवा किट के वितरण के बारे में पूछताछ की। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों को घर-घर जाकर लोगों को यह समझाइश देने की बात कही कि कोरोना का लक्षण दिखते ही तत्काल दवा लेना जरूरी है ताकि कोरोना की बीमारी को शुरुआत में ही रोका जा सके। दवा लेने में देर होने से बीमारी गंभीर हो जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी उपस्थित हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement