राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस पर नियंत्रण करने के लिए जिले के छुईखदान विकासखंड में व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके तहत कोरोना संक्रमितों के त्वरित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तर वाले आइसोलेशन वार्ड को उन्नत किया जा रहा है, जिसमें वेंटीलेटर व सेमी वेंटीलेटर सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही मरीजों को शीघ्र राहत दिलाई जा सके, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में 30 ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट बनाए जा रहे हैं। इसी तरह अग्रसेन भवन गंडई और आईटीआई भवन छुईखदान को मिलाकर दो कोविड केयर सेंटरों को स्टाक सहित अपडेट किया जा रहा है। इन दोनों कोविड सेंटरों में सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच की जाएगी। छुईखदान विकासखंड में पिछले कोरोना संक्रमण काल के समय से अब तक कुल 62,173 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 4,219 कोरोना संक्रमित पाए गए थे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका समुचित उपचार करने के बाद अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के बीपीएम बृजेश ताम्रकार ने बताया, कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रयास करते हुए ब्लॉक में अब तक 68,358 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 18 वर्ष से ऊपर उम्र वाले 46,933 लोगों को प्रथम डोज तथा 21,425 को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है। एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समन्वय से सभी पीएचसी, सीएचसी, छुईखदान व गंडई में सोमवार से शनिवार तक कोरोना टीकाकरण सतत जारी है। उन्होंने बताया, विकासखंड के समस्त चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सर्दी-खांसी व बुखार समेत कोरोना संक्रमण के अन्य लक्षण वाले प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाएश्।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष बघेल ने बताया, कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। 10 बिस्तर का सेमी वेंटीलेटर वार्ड बनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उनका समुचित उपचार करने के लिए विकासखंड में दो कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं, जो लगभग पूर्णता की ओर है। वर्तमान में यहां 9 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 41 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैंए जिसकी समय-समय पर रिफिलिंग भी की जा सकेगी। उन्होंने बताया, दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
What's Hot
10 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड, कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे से निपटने 30 ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट
[metaslider id="184930"
Previous Articleछत्तीसगढ़ की जंगलों में है कुदरत की देन, वरिष्ठ लेखक संजीव बख्शी की किताब में जानिए इस कुदरती खजाने को
Next Article फीस अधिनियम को हाईकोर्ट में चुनौती
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












