Home » Dantewada: ग्रामीणों की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने चले थे माओवादी, पुलिस की चौकसी से रुकी बड़ी वारदात
क्रांइम

Dantewada: ग्रामीणों की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने चले थे माओवादी, पुलिस की चौकसी से रुकी बड़ी वारदात

दंतेवाड़ा । जिले के पोताली गांव के निवासियों (Villegers of Potali ) ने पुलिस कैंप (police camp ) का घेराव किया। कानून और व्यवस्था ( law and order) की स्थिति बिगड़ती देख कर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और स्थिति को नियंत्रित किया । इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (Superintendent of police Abhishek pallav ) ने कहा की इस भीड़ में आम नागरिकों के साथ ही बड़ी तादाद में नक्सली (Naxalite ) भी शामिल थे। सिविल ड्रेस में होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। उन्हीं के इशारे पर भीड़ पुलिस कैंप का घेराव कर रही थी । नक्सलियों के चलते ही वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस भीड़ में भीमा मंडावी की हत्या में शामिल कई माओवादी भी शामिल बताए जा रहे हैं । पुलिस अभी भी मामले की तहकीकात कर रही है।

Advertisement

Advertisement