Home » अनलॉक-1 / अहमदाबाद की सभी मस्जिदें सोमवार से खुलेंगी, मास्क नहीं पहनने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश
गुजरात

अनलॉक-1 / अहमदाबाद की सभी मस्जिदें सोमवार से खुलेंगी, मास्क नहीं पहनने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

अहमदाबाद. पूरे देश में सोमवार से मंदिर-मस्जिद और सभी धर्म स्थल खोले जाएंगे। सोमवार की सुबह लोगों की उपस्थिति बहुत ही कम रही। दूसरी ओर कई मंदिर अभी तक नहीं खुले हैं। इसके अलावा शहर की सभी मस्जिदें सोमवार से खुल रही हैं।


मस्जिदों को किया गया सेनेटाइज
शहर की जामा मस्जिद के मुफ्ती शब्बीर अहमद आलम ने बताया कि सोमवार से अहमदाबाद की सभी मस्जिदें खुलेंगी। रविवार को सभी मस्जिदों को सेनेटाइज किया गया। सोमवार को मस्जिद आने वाले लोगों को सरकार की गाइड लाइन को समझाया जाएगा। मस्जिद में आने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जो मास्क नहीं पहनेगा, उसे मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement