Home » मुनगा का पोषण दूर करेगा कुपोषण
छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुनगा का पोषण दूर करेगा कुपोषण


जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा 6 जुलाई को राज्य भर में मुनगा पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया गया। मुनगा का पोषण दूर करेगा कुपोषण, कुपोषण के खिलाफ वार, मुनगा बनेगा हथियार जैसे नारा के साथ बस्तर जिले के समस्त शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में मुनगा के पौधे का रोपण किया गया। जिले के बकावण्ड कन्या स्कूल में बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और कालीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने मुनगा पौधे का रोपण कर अभियान में शामिल हुए और उपस्थित ग्रामीणों को फलदार पौधे का वितरण भी किए। इस अवसर पर वन विभाग के सीसीएफ मो. शाहिद, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारियों ने भी मुनगा पौधा रोपण किया। इसके अलावा बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा लामड़ागुड़ा मीडिल स्कूल, कस्तूरबा आश्रम और आंगनबाड़ी केंद्र में मुनगा पौध का रोपण किया गया। राज्य शासन ने यह अभियान कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए संचालित इस महत्वपूर्ण अभियान को शासन-प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों के सहयोग से सफल बनाया गया है। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने कहा कि मुनगा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। मुनगें का फल और भाजी का उपयोग कुपोषण को दूर करने सहायक है। बस्तर के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में इसके रोपण से मुनगा की सहजता से उपलब्धता होगी जिससे इन संस्थाओं में पढऩे वाले बच्चों को और आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राही महिलाओं को भी लाभ होगा। साथ ही परिसरों में हरियाली सहित पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा। आयुर्वेद में मुनगा को पौष्टिकता से भरपूर महत्वपूर्ण सब्जी का स्थान दिया गया है। यह डायबिटीज से लेकर कैंसर जैसे भयंकर बीमारियों तक के लिए चमत्कारी होता है। यह भी बताया जाता है कि मुनगा मल्टीविटामिन से भरपूर होता है। इसकी पत्तियों में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन बी-6, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई पाया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसमें आयरन, मैगनिशियम, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल भी पाए जाते हैं। बच्चों में कुपोषण दूर करने में अति प्रभावषाली तथा खून की कमी को दूर करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बस्तर को स्वस्थ बनाने हेतु अपने आंगन, खेत, बाड़ी में अधिक से अधिक मुनगा पौधा लगाने की अपील बस्तर वनमण्डल जगदलपुर के द्वारा किया गया है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement