एक अनियंत्रित कार कुएं में समा गई. इस हादसे में एक शिक्षक और उसके दो बेटों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और शवों को कुंए से बाहर निकाला.मध्य प्रदेश के सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके में यह हादसा देर रात हुआ. शासकीय शिक्षक 45 साल के हिमांशु तिवारी अपने दो 2 बेटों 7 साल के बिट्टू और 4 साल के ध्रुव के साथ कार से कहीं जा रहे थे. उनकी कार बिना मुंडेर के कुंए में गिर गई. मोतीनगर के थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि देर रात करीब 11:30 बजे मोती नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोविंदनगर इलाके के एक कुएं में कार गिर गई है. इसमें 3 लोग सवार थे. मौके पर जाकर देखा, तो आसपास काफी अंधेरा था. कुआं भी काफी गहरा था. कार रिवर्स करते समय खुले हुए कुएं में जा गिरी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इससे पहले ही कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. ध्रुव का शव कुएं में ही रह गया था. उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने तीनों शवों जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हिमांशु तिवारी राहतगढ़ के पास शिकारपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ थे. वो अपने परिवार के साथ सागर के गोविंदनगर इलाके में रहते थे.
कुंए में समा गई कार, दो बेटों समेत शिक्षक की मौत
April 29, 2022
552 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024